डॉ. राजकुमार शर्मा

राजकुमार शर्मा – जन्म : 2 फरवरी, 1943 (सहारनपुर)। शिक्षा : एम.ए., पीएच. डी। संपादित कृतियाँ : साधना और परख l विचारधारा और साहित्य l प्रेमचंद और यथार्थवाद की परंपरा l भारतीय चिंतन–सृजन का प्रगतिकामी मानवीय पक्ष (उद्भावना : विशेषांक का संपादन)। मौलिक कृतियाँ : कविता की रचना–यात्रा l प्रतीक व बिम्ब का सौन्दर्य शास्त्र और छायावाद l चिन्तन और सृजन का सामाजिक सौन्दर्य बोध l कविता का रचना लोक। पत्रकारिता : मतांतर, युग-परिबोध, कथन पत्रिकाओं का संपादन तथा गत पैंतीस वर्षों से प्रमुख पत्रिका ‘उद्भावना’ के सलाहकार के रूप में सक्रिय। सांगठनिक कार्य : लगभग आधी सदी तक विभिन्न राजनीतिक-सांस्कृतिक और साहित्यिक आंदोलनों में सक्रिय हिस्सेदारी। जनवादी लेखक संघ के संगठन में विशेष भूमिका निभायी। जनवादी लेखक संघ की दिल्ली राज्य इकाई के लम्बे समय तक संस्थापक अध्यक्ष रहे। अध्यापन : लाजपत राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, साहिबाबाद (गाजियाबाद) के हिन्दी-विभाग के अध्यक्ष पद और निर्देशक शोध केन्द्र के पद से सेवानिवृत्ति।

Filter